Don’t Do this Mistake in your 20’s

इस ब्लॉग में मैं आपको ऐसी बातें बताने जा रहा हूं जो मिस्टेक्स मैंने मेरे 20’s मैं की है वह मैं आपको बताने वाला हूं।मैं आशा करता हूं अगर आप ने इसे पढ़ा तो आप यह Mistakes दोबारा ना करें। 20’s यह सबसे खूबसूरत Decade होता है । यह सबसे कठिन Decade होता है । हमें हमें नहीं पता होता है हम क्या कर रहे हैं। मैंने मेरे में बहुत सारी गलतियां की और उन गलतियों से काफी कुछ सीखा भी है । मैं आज आपको इस ब्लॉग में बताने जा रहा हूं कि आप यह गलतियां अपने लाइफ में दोबारा ना करें।

1) Never asked myself if I was happy doing what I was

बचपन में मुझे याद है मुझे सिर्फ स्टडी करना था । मुझे बचपन में टीचर बनना था ।मैं किसी को भी पढ़ाते हो देखता था तुम मुझे भी लगता था कि पढ़ाना या बहुत अच्छा है इसलिए मुझे टीचर बनना था । लेकिन मुझे पता नहीं था मुझे यह करने में खुशी मिलेगी या भी नहीं। यह मैंने खुद से कभी पूछा ही नहीं और यही मेरे लाइफ की सबसे बड़ी गलती है।आप जिस चीज को अच्छे से करते हैं आपको जिस चीज को करने में खुशी मिलती है मेरे ख्याल से यह दोनों बातें अलग है। इसलिए एक बार सोच कर सोच विचार करके खुद से पूछना चाहिए या चीज मुझे करने में खुशी मिलती है या नहीं।

2) Thought money would solve all problems

मेरी जिंदगी में हमेशा पैसों की कमी थी यह सब फैमिली का प्रॉब्लम है । हमारे परिवार में जितना भी तनाव होता था जितने भी उनकी बातें होती थी खुशी की कमी होती थी उन सभी की जड़ एक ही चीज थी पैसा।मैं यह सोचता था जिस दिन मेरे पास पैसे आ जाएंगे तो यह सब प्रॉब्लम चले जाएंगे लेकिन मैं गलत था। जब मुझे आज अपनी लाइफ में पता चला कि मैं जो सोचता था वह दरअसल प्रॉब्लम नहीं थी दरअसल वो कहानियां थी जो मेरे दिमाग में थी। वह कहानियां जो हम बोलते जब हो जाएगा तो सब कुछ फिक्स हो जाएगा जब मैं यहां हो जाऊंगा तब सब कुछ फिक्स हो जाए। दरसल कोई भी चीज प्रॉब्लम नहीं होती हम उसे अपने दिमाग में प्रॉब्लम बना देते हैं हम उसके साथ ऐसा एक सलूशन जोड़ देते हैं जो हमें लगता है कि वह प्रॉब्लम को सॉल्व कर देगा लेकिन यह सब कुछ भी नहीं होता।

3) Didn’t focus on my physical health and diet

मैं 20’s मै हर दिन बाहर का खाना खाता था । Junkfood खाता था । कभी भी सोना कभी भी उठना और हमेशा खुद को बोलता था कि कल से मैं सब कुछ बदल दूंगा कल सब कुछ ठीक कर दूंगा मैं कल से Gym चालू कर दूंगा कल से एक्सरसाइज चालू कर दूंगा कल से बाहर का खाना बंद कर दूंगा ।हर दिन मेरे पास Excuse होता था कि मुझे आज नहीं जाना है । लेकिन आज मुझे पता चलता है की Excuse यह यह बीच का दायरा है कि आप कौन हो और आप क्या बन सकते हो। हर बार आप Excuse बनाते हो तो आप उसमें दूरी बना लेते हो जो आज आप है और आप जो बनने वाले हो

4) Forced plan making

मुझे लगता था कि Plan सबसे इंपॉर्टेंट है । अगर Plan नहीं है कुछ भी नहीं कर सकते।अगर Plan A काम नहीं किया तो Plan B भी अगर Plan B काम नहीं किया तो तो Plan C।लेकिन मुझे आज पता चला कि 20’s प्लान बनाना बहुत मुश्किल है क्योंकि हम खुद को जानते ही नहीं है खुद को समझते ही नहीं है उस समय प्लान बनाना मतलब हम जानते भी नहीं है कि हम क्या कर रहे हैं । अगर आपके पास प्लान नहीं है तो यह नॉर्मल है।

5) Thought the purpose was life was to make it comfortable

तब मैंने देखा और मुझे यही दिखा कि मैं जो भी चीजें खरीद रहा हूं हर एक सर्विस हर एक चीज जो मैं यूज कर रहा हूं वह सिर्फ एक ही चीज के लिए डिजाइन हुई है वह है My Comfort । तभी मुझे एहसास हुआ कि लाइफ का Purpose यह है कि अपनी जिंदगी को Comfortable बनाना। अगर मेरी लाइफ Comfortable ए तो मेरे life का Purpose Solve है। लेकिन जब भी मैं ऐसे लोगों को देखता हूं जो मुझे Inspire करते हैं या जिन से मैं कुछ सीखता हूं जो मैं बनना चाहता हूं या वह लोग क्यों मुझे Motivate करते हैं वह लोग अपनी जिंदगी में हर रोज यह Path Choose कर रहे हैं जो Comfort का नहीं है। वह सबसे मुश्किल Path Choose करते हैं। हर रोज उठने के बाद यह नहीं सोचते कि कौन सी चीज Comfortable जो मैं कर सकता हूं। वह खुद से पूछते हैं ऐसी कौन सी चीज है जो मुझे सबसे मुश्किल लगती है या मुझे उसे करने में डर लगता है। अगर मैंने उसे किया तो मैं जीत गया वह या मान कर चलते हैं।

My 20’s Life Conclusion

पता है मैं वैरिटेटिस में बहुत कॉन्फिडेंट था हर चीज के लिए लोगों से मदद मांगता था। अपने खुद के खयालों में बेचैन में रहता था । लेकिन तब मैं जो था उसके लिए मैं खुद को Lucky मानता हूं क्योंकि मुझे आज पता है कि मुझे क्या नहीं बनना था। वह कौन सी चीज है जो मैं अब वापस नहीं देना चाहता । मैं मेरे यह ब्लॉक से आप सबको यही रेट्स करना चाहता हूं की आप यह गलतियां ना करें।अगर आपको अपने 20’s में पता है कि आपको क्या करना है आपको कौन सी चीजें खुशियां देती है तो आप अपने सही मायने में lifeजी रहे हैं । All The Best For Your Life….