अगर हमारे देश को एक Body Structure की तरह देखा जाए तो दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहर देश का Brain है और देश के सभी गांव देश की रीड की हड्डी है. देश की ज्यादातर आबादी गांव में बसती है और अनाज उगाने से लेकर ज्यादा जरूरतें गांव से पूरी होती है. इसलिए जब किसी गांव का आर्थिक विकास होता है तो देश मजबूत होता है. हम में से ज्यादातर लोग शहर जाकर नौकरी करने की सोचते हैं लेकिन ऐसे कई सारे काम है जिन्हें करके आप अपने गांव में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं और एक सुकून की जिंदगी जी सकते हैं. वैसे शहर के लोग भी अपनी भागदौड़ की जिंदगी से ऊब जाते हैं तो गांव में ही जाने की सोचते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे काफी सारे Business Ideas और उन्हें करने के तरीके जिनके साथ आप आगे बढ़ सकते हैं और उन्हें बड़ा कर सकते हैं.

- Vegetables shop (सब्जी की दुकान) :- बात जब खाने की आती है तो थाली में कम से कम एक सब्जी तो होनी ही चाहिए ऐसे भी लोग हैं जो दो ही तरीके की सब्जियां खाना पसंद करते हैं. सिंपल सा Calculation है कि बिना सब्जियों के तो हमारा खाना अधूरा है. इसलिए हफ्ते में कम से कम दो बाहर सब्जियां लेनी पड़ती है फिर चाहे वह कितनी महंगी ही क्यों ना हो इनकी जरूरत कभी भी खत्म नहीं होगी और ना ही इनसे जुड़े लोगों का Business खत्म होगा. तो अगर आप खुद की सब्जी की दुकान खोलेंगे तो आराम से Profit कमा सकते हैं Investment भी कम है और Loss होने का तो कोई सवाल ही नहीं है. गांव में जो भी किसान सब्जियां उगाते हैं वह लोकल मार्केट में बेचते हैं या तो मंडियों में बेच देते हैं. तो अगर आप इन्हें ठोक भाव पर ले आते हैं तो Retail Price के हिसाब से इनसे इनसे Profit निकालना कोई बड़ी बात नहीं है साथ में अगर आप Fruits और मौसमी फल रखते हैं तो यह आपको एक्स्ट्रा Profit देंगे.
- Drinking Water Supply :- अगर आप सोच रहे हैं कि गांव में तो सब के पास अपने ट्यूबवेल और हेडपंप लगे हो रहते हैं तो पानी का जार कौन खरीदेगा तो किसी ने यह भी तो नहीं सोचा था ना एक दिन हम बिसलेरी या पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर खरीद कर पिएंगे पर हम पी रहे हैं. क्योंकि आजकल हर कोई अपने सेहत को लेकर फिक्र मंद रहता है. इसलिए आपको घरों में RO Water Filter System दिख जाएंगे वैसे भी 20 लीटर का 425 से ₹30 में रुपए में पड़ता है और पीने के लिए लोग इसे आराम से खरीद सकते हैं और ऐसा हो भी रहा है अगर आप अपने छोटा सा प्लांट लगवा ले तो मिनरल वाटर का प्रोडक्शन कर सकते हैं होम डिलीवरी के अलावा अलावा भी ऑफिस में चाय की दुकान में चाय की दुकानों पर शोरूम में या बैंक में भी आप पानी का जार दे सकते हैं.
- Auto Repair Shop :- Connectivity और Transportation के लिए आजकल ज्यादातर लोगों के पास बाइक और स्कूटी रहती है. इसके अलावा भी बस, टेंपो, ई-रिक्शा और Goods Career वाली गाड़ियां भी होती है जिनकी सर्विसिंग और मरम्मत के लिए कोई ना कोई गैराज या ऑटो रिपेयर शॉप तो चाहिए. तो अगर आपने Motor Machine की पढ़ाई की है या प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस है तो अपना खुद का ऑटो रिपेयर शॉप आप खोल सकते हैं.
- Fishery-Fish Business :- बंगाल, ओडिशा, आसाम, बिहार और देश के वह तटीय राज्य जो समुद्र किनारे बसे हुए हैं वहां पर लोग मछली बहुत खाते हैं. इसलिए वहां पर मछली पालने का Business और मछली की दुकानें खूब फलती फूलती है. ऐसे में Fish supplier बनकर, मछली की दुकान खोलकर या मछली पाल कर लोग अच्छी कमाई कर लेते हैं. आजकल तालाब के बदले टैंक में मछली पाली जाती है जिसे Biofloc Fish Farming (बायोफ्लॉक मछली पालन) कहते हैं इस तरीके से मछली पालन पालने में भी बहुत ज्यादा लागत नहीं लगती है.
- TV/Radio/mobile Mechanic :- Electronic Items का हमारे जिंदगी पर अपना अलग-अलग स्पेस है Mobile, Tv, Ac, Refrigerator, Mixer Grinder यह सारी घरेलू चीजें है और सबको इनकी जरूरत पड़ती है और बिगड़ने पर खराब होने पर इन्हें बनाने के लिए कोई ना कोई तो चाहिए. तो बस यहीं पर आपके लिए Business Opportunity मौजूद है. तो अगर आपने Polytechnic की पढ़ाई की है या इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बनाने का काम कहीं से भी सीखा है तो आप Electrician में कनेक्टर के तौर पर भी अपनी दुकान खोल कर काम कर सकते हैं ज्यादातर लोगों को Electronic Items के बारे में जानकारी नहीं होती है. इसलिए उन्हें सही सर्विस देकर आप एक Trusted Business खड़ा कर सकते हैं.
- Tailor Shop :- कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता छोटी या बड़ी होती है हमारी सोच वैसे हिंदी फिल्म है सर(sir) उसमें एक मालिक को अपने कामवाली बाई से प्यार हो जाता है लड़की को सिलाई का बहुत शौक रहता है तो लड़का पूछता है कि क्या तुम दर्जी बनना चाहती हो, लड़की जवाब देती है “मैं फैशन डिजाइनर” बनना चाहती हूं. तो आप भी ना बड़ा सोचिए तो आपके Area में ऑलरेडी कोई दर्जी है और वह अभी भी Traditional तरीके से कपड़े सील रहे हैं तो आप कहीं बाहर से ट्रेनिंग ले सकते हैं. कोई शहर में Tailor Shop पर काम करके वहां पर Fashion Design के कपड़े सिलना सीख सकते हैं. अगर आप लोगों के पसंद और स्टाइल के कपड़ों को सीकर अपना काम करेंगे तो मार्केट में बने रहना आपके लिए मुश्किल काम नहीं है.
- Flour Mills :- अभी भी ऐसे लोग होंगे जो चक्की के पैसे हुए आटे की रोटी खाना पसंद करते हैं वैसे भी बाजार से खरीदा गया आटा थोड़ा महंगा तो होता ही है. और उसमें दूसरे तरह के आटे की मिक्स होते हैं. वैसे मैं अगर कोई गेहूं और दूसरे अनाज पीसने वाली चक्की लगवा ले तो उनकी उनके पास घर बैठे बिजनेस करने का एक जरिया बन जाएगा. अगर ट्रेनिंग दे दी जाए तो घर का कोई भी व्यक्ति इसे चला सकता है.
- Diagnostic Centre :- गांव में रहने वाले लोगों को अक्सर अपना इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के द्वारे टेस्ट करवाने के लिए किस शहर में या नजदीकी क्लीनिक पर जाना पड़ता है जहां पर Medical Facility होती है. Blood Test, BP, Sugar Test, Pathological Test, ENT ऐसी चीजों के लिए बार-बार कई कहीं और दौड़ना पॉसिबल नहीं होता है. इसलिए अगर आप Pathology Lab या Diagnostic Centre खोल लेते हैं तो गांव के आधे से ज्यादा लोगों की मुश्किलें आसान हो जाएगी और वहां से आप लोगों के Sample Collection, टेस्ट करवाना, रिपोर्ट चेक करवाने का काम करके Income कर सकते हैं.
अगर आपके पास थोड़ा बहुत Capital है तो Vegetable Shop, Tailor Shop और Electronic Item Repairing Shop आराम से खोल सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास Funds सही है तो बिजनेस लोन लेना सबसे बेहतर होता है. गांव का आर्थिक विकास करने के लिए लगभग सभी सरकारी बैंक Personal या Business Loan देते हैं. तो Loan पाने का तरीका भी जान लीजिए.
- वह लोग जो Loan पाने के लिए योग्य होते हैं उनकी उम्र 21 से 70 साल के बीच होती है इसके अलावा Loan अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए जो किसी लोन का Defaulter(अगर लोन लिया है तो चुका दिया हो).
- Loan अप्लाई करने के लिए 2 साल का Income Tax Return Documents और 1 साल का Bank Treatment लगता है. Loan Application भर के उसके साथ KYC Documents जोड़ने पड़ते हैं. अब जो भी Business करना चाहते हैं उसका Plan, Identity Proof के तौर पर PAN Card, Aadhar Card, Voter ID, Driving License और Address Proof के तौर पर Electricity Bills, PAN Card, राशन कार्ड, Business के Registration Documents License और Permission को जरूरी डॉक्यूमेंट माना जाता है.
- इसके बाद Loan अप्लाई करने पर बैंक अपनी तरफ से कोई Inspection कर सकता है और Application Aprove होने पर लोन दे दिया जाता है.
- बिजनेस करने के लिए आप Trade License अपने Local Authority से ले सकते हैं. बाजार में दुकान लेने के लिए आप लोकल व्यवसाय समिति से बात कर सकते हैं और अपना काम शुरू कर सकते हैं. लोन अप्लाई करने के पहले से ही आप अपने Business Idea पर काम करना शुरू कर दीजिएगा. इस Business को लेकर के अपनी Knowledge बढ़ाना, मशीन के बारे में जानना, जरूरी ट्रेनिंग लेना और छोटी मोटी बारीकियों को सीखना किसी भी Business के साथ आप जितना जुड़ते जाते हैं आपके कामयाब होने की संभावना भी उतनी ही बढ़ती जाती है क्योंकि कहते हैं कि The More You Learn, The More You Earn.
1 thought on “How To Start Part time Business In Village”