हर साल बहुत से Business शुरू होते हैं लेकिन ज्यादातर business पहले ही साल में फेल हो जाते हैं. इन Startups के फेल होने के Common Reasons में से एक होता है Funding की कमी किसी भी business को चलाने और सक्सेसफुल बनाने के लिए पैसे का होना बहुत जरूरी है. ऐसे में Entrepreneurship में Enter करने वालों के पास यह चैलेंज होता है कि नए startup के लिए Fund को कैसे अरेंज करें. इसके लिए Funding Options के बारे में जानना बहुत जरूरी होती है जो Entrepreneurship में Important है.

Best Ideas To Startup Funding
1. Crowd Funding
Startup के Funding के लिए Crowdfunding एक बहुत ही अच्छा Option होता है. इसके लिए Entrepreneur को Crowdfunding Platform पर अपने Business का Detailed Description देना होता है. जिसमें Business Goals, Profit Plans के अलावा Funding Amount जैसी Information देनी होती है. इन्हें Consumer Read कर सकते हैं. और उन्हें आईडीया पसंद आए तो अपना पैसा इन्वेस्ट भी कर सकते हैं. ऐसे business में कोई भी Money Contribute कर सकता है. जो Donation के फॉर्म में भी हो सकते हैं और प्रोडक्ट को पहले खरीदने की प्रॉमिस भी हो सकती है. इंडिया में पॉपुलर Crowdfunding साइट्स है Wishberry, Ketto, Kickstarter, Dream Wallets, Millap.
2. Angel Investment
कई बार Startups और ऐसे Investors भी मिल जाते हैं जिन्हें Upcoming Startups मैं इन्वेस्ट करने मैं इंटरेस्ट होता है. ऐसे Investor Funds देने के साथ-साथ उसके लिए Advise भी दे सकते हैं और उसे मॉनिटर भी कर सकते हैं उन्हें Angel Investors कहा जाता है. Angel Investor की हेल्प से बहुत से Startups आज टॉप Business बन गए Google, Yahoo, Alibaba etc. Investment कंपनी की Growth की early-stage में हुआ करता था जिसमें Investors को 30% Equity Expectations रहती है. इंडिया के पॉपुलरAngel Investors में Indian Angel Networking, Hyderabad Angels, Mumbai Angels शामिल है.
3. Business Incubators & Accelerators
Business जब अर्ली स्टेज में हो तो Incubators and Accelerators प्रोग्राम अच्छे Funding Options हो सकते हैं. यह प्रोग्राम हर साल सैकड़ों Startup Business को Assist करते हैं. Incubators Business के लिए ऐसे पेंट का काम करता है जो उसे नजर करता है फिल्टर टूल्स प्रोवाइड करते हो और बिज़नेस ट्रेनिंग और नेटवर्क प्रोवाइडर कराते हैं जबकि एक्सिलरेटर उसको रन कराने में हेल्प करते हैं यह प्रोग्राम को 4 से 8 महीने करते हैं जिन्हें कमिटमेंट की जरूरत भी होती है. TLabs, Cisco Launchpad, GSF Accelerator, Microsoft Accelerator, Indian Angel Network इंडिया के पॉपुलर इनक्यूबेटर्स और एक्सीलेंट रस है.
4. Bank Loans
जब भी Business के लिए पढ़ने की जरूरत पड़ती है तो Bank Funding के लिए पहली Choice होती है. Bank दो तरह से Finance प्रोवाइड कराता है 1)Working capital Loan and 2)Funding. Working Capital Loan ऐसे लोन होते हैं जिन्हें Small Business Liquid Cash की Short Term Date पूरा करने के लिए लेते हैं. इसकी Donation 6 महीने से 1 साल तक की होती है.Bank की Funding प्रोसेस में Business Plan Valuation Detail और Project Report शेयर करना शामिल होता है. जिन के बेस पर लोन शिक्षा होते हैं इंडिया के लगभग सभी बैंक SME Finance (Small & Medium Sized Enterprise) Finance ऑफर करते हैं जैसे Bank Of Baroda, HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank.